आनंद महिंद्रा एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ेंगे, 1 अप्रैल 2020 से नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे

महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा (64) एक अप्रैल 2020 से नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे। यानी बोर्ड के कामकाज की बजाय मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। कंपनी की गवर्नेंस, नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी (जीएनआरसी) की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को इस बदलाव की मंजूरी दी। बोर्ड ने दूसरे बदलाव भी किए हैं। कंपनी के एमडी पवन कुमार गोयनका का पद 1 अप्रैल से एमडी-सीईओ होगा। उनका कार्यकाल 11 नवंबर 2020 तक है। इसके बाद 12 नवंबर से 1 अप्रैल 2021 तक के लिए फिर से नियुक्ति होगी। कंपनी ने बताया कि अगले 15 महीने में कई अधिकारी रिटायर होंगे। इसलिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक स्ट्रक्चरिंग की गई है।


अनीष शाह 2021 में तीन साल के लिए एमडी-सीईओ नियुक्त होंगे


ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रैटजी) अनीष शाह 1 अप्रैल 2020 से चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) का पद संभालेंगे। मौजूदा सीएफओ वीएस पार्थसारथी 1 अप्रैल को पद छोड़ देंगे। वे मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर को हेड करेंगे। आफ्टर मार्केट, महिंद्रा लॉजिस्टिक और ऑटो मोबिलिटी सर्विसेज को मिलाकर मोबिलिटी सर्विसेज सेक्टर बनाया जा रहा है। अनीष शाह 2 अप्रैल 2021 को एमडी और सीईओ बन जाएंगे। इस पद पर उनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 तक होगा।